रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. poonam pandey flaunting her curvy figure in bedsheet bold photos goes viral
Last Modified: रविवार, 1 दिसंबर 2024 (15:19 IST)

ठंड के मौसम में बेडशीट ओढ़कर निकलीं पूनम पांडे, बोल्ड तस्वीरें वायरल

poonam pandey flaunting her curvy figure in bedsheet bold photos goes viral - poonam pandey flaunting her curvy figure in bedsheet bold photos goes viral
एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे अपने हॉट एंड बोल्ड अंदाज के लिए छाई रहती हैं। पूनम पांडे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। 
 
पूनम पांडे ने एक बार फिर अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। लेटेस्ट तस्वीरों में वह बेडशीट लपेटे सिजलिंग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। 
 
तस्वीरों में पूनम पांडे व्हाइट कलर की बेडशीट लपेटे मौसम का आनंद लेती दिख रही हैं। वह बेहद कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। 
 
पूनम ने ग्लॉसी मेकअप और खुले वेवी बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट‍ किया है। इन सुपर बोल्ड तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, Hiding under the sheets or am I inviting you in?
 
पूनम पांडे का यह बोल्ड अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे के 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।