गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday kashmera shah actress love story

वन नाइट स्टैंड से शुरू हुई थी कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक की लव स्टोरी

happy birthday kashmera shah actress love story - happy birthday kashmera shah actress love story
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल कश्‍मीरा शाह 2 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेड कर रही हैं। कश्मीरा अपनी बोल्डनेस को लेकर काफी मशहूर हैं। कश्मीरा शाह प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं।
 
कश्मीरा शाह मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक की पत्नी हैं। कश्मीरा की यह दूसरी शादी है। इससे पहले कश्मीरा ने हॉलीवुड प्रोड्यूसर ब्रेड लिसरमैन से शादी की थी, हालांकि ये शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी और 2007 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया। 
 
तलाक से दो साल पहले यानी 2005 में कश्‍मीरा और कृष्णा अभिषेक की पहली मुलाकात फिल्म 'पप्पू पास हो गया' के दौरान हुई थी। एक इंटरव्यू के दौरान कश्मीरा और कृष्णा ने खुलासा किया था कि उनकी लव स्टोरी वन नाइट स्टैंड के बाद शुरू हुई थी। 
 
कृष्णा ने एक फिल्म पत्रिका 'सिने ब्लिट्‍ज' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि हम दोनों की शुरुआत वन नाइट स्टैंड से हुई। लेकिन उस रात के बाद, उसने मेरी बहुत ज्यादा केयर करना शुरू कर दी। मेरे लिए खाना लाने लगीं। कृष्णा भी कश्मीरा के प्रति आकर्षित हो गए और दोनों में रोमांस शुरू हो गया। 
 
कृष्णा को कश्मीरा की शादी और तलाक की बात भी पता चली, लेकिन वे तो कश्मीरा के हो चुके थे। दोनों में लंबा रोमांस चला। वे लिव इन में रहने लगे। शादी करना चाहते थे, लेकिन बताया जाता है कि कृष्णा के घर वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। उन्हें अपने परिवार की नाराजगी मोल लेना पड़ी, लेकिन कृष्णा ने कश्मीरा का साथ नहीं छोड़ा।
 
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा ने साल 2013 में शादी रचाई थी। बाद में सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बेटों के माता-पिता भी बने। कश्मीरा उम्र में कृष्णा से 12 साल बड़ी हैं। 
 
कश्मीरा शाह ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में शाहरुख खान की फिल्म 'यस बॉस' से की थी। इसके बाद वह प्यार तो होना ही था, हिंदुस्तान की कसम, दुल्हन हम ले जाएंगे, हेरा-फेरी, कहीं प्यार ना हो जाए, आशिक, और वेक अप सिड जैसी फिल्मों में नजर आईं।
ये भी पढ़ें
पैराग्लाइडिंग के शौकीन हैं तो हिमाचल प्रदेश की बीड़ बिलिंग घाटी है आपके लिए परफेक्डेट डेस्टिनेशन