• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rashmika Mandanna Wears a black saree and deepneck blouse at Pushpa 2 Event photos goes viral
Last Modified: शनिवार, 30 नवंबर 2024 (14:31 IST)

ब्लैक साड़ी के साथ रश्मिका मंदाना ने पहना डीपनेक ब्लाउज, श्रीवल्ली की अदाएं देख फैंस हुए घायल

Rashmika Mandanna Wears a black saree and deepneck blouse at Pushpa 2 Event photos goes viral - Rashmika Mandanna Wears a black saree and deepneck blouse at Pushpa 2 Event photos goes viral
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना जल्द ही फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' में साथ नजर आने वाले हैं। दोनों इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में मुंबई में 'पुष्पा 2' का एक ग्रैंड इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने शिकरत की। 
 
इस इवेंट में ब्लैक साड़ी पहनकर पहुंचीं रश्मिका मंदाना ने सभी के दिलों की धड़कने बढ़ा दी। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने डीपनेक ब्लाउज कैरी किया, जो उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रहा है। 
 
रश्‍मिका मंदाना ने साड़ी को बेहद स्टाइलिश तरीके से पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। 
 
श्रीवल्ली का यह बोल्ड लुक देख फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ रही है। इवेंट में रश्मिका मंदाना ने पुष्पा 2 के गानों में डांस भी किया। 
ये भी पढ़ें
आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन की अदाकारी की मुरीद हुई शबाना आजमी, बताया करियर का बेस्ट काम