• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajaz khan wife fallon guliwala arrested by custom department drugs recovered in raid
Last Modified: शनिवार, 30 नवंबर 2024 (13:01 IST)

एजाज खान के घर से कस्टम विभाग ने जब्त की ड्रग्स, एक्टर की पत्नी फॉलन गुलीवाला को किया गिरफ्तार

ajaz khan wife fallon guliwala arrested by custom department drugs recovered in raid - ajaz khan wife fallon guliwala arrested by custom department drugs recovered in raid
'बिग बॉस 7' फेम एजाज खान अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। हाल ही में एजाज खान ने राजनीति में भी कदम रखा, लेकिन बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। एजाज ने महाराष्ट्र लोकसभा का चुनाव लड़ा। हालांकि उनकी जमानत तक जब्त हो गई। 
 
वहीं अब एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। फॉलन विदेशी नागरिक हैं। उनका नाम ड्रग तस्करी के मामले में सामने आया है। उन पर ड्रग्स की तस्करी करने का आरोप है। 
 
खबरों के अनुसार कस्टम विभाग ने बीते दिनों जोगेश्वरी में एजाज खान के घर पर छापा मारा। वहां से कई दवाइयां जब्त की गईं। इसके बाद एजाज की बीवी फॉलन को गिरफ्तार किया गया। वहीं एजाज खान छापा पड़ने के बाद से गायब है, कस्टम विभाग उनकी तलाश कर रही है। 
 
बताया जा रहा है एजाज खान के घर छापे के दौरान कई दवाइयां और 130 ग्राम मारिजुआना जब्त किया गया है। इससे पहले 8 अक्टूबर को कस्टम विभाग ने एजाज खान के लिए काम करने वाले सूरज गौड़ को गिरप्तार किया था। एक्टर के स्टाफ मेंबर को कूरियर के जरिए 100 ग्रामा मेफेड्रोन या एमबीएमए ऑर्डर करने के लिए अरेस्ट किया गया था। 
 
इसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बुधवार और गुरुवार को एजाज खान के जोगेश्वरी स्थित घर पर छापा मारा। ये घर फॉलन एजाज गुलीवाला के नाम पर है। पूछताछ के दौरान फॉलन ने बताया कि फरहान, एजाज का भतीजा है। वो एक नंबर प्रोडक्शन हाउस का मालिक है।
 
बता दें कि ड्रग्स मामले में एजाज खान भी जेल जा चुके हैं। 2021 में एजाज खान को एनसीबी ने 31 अल्प्राजोलम की गोलियों के साथ पकड़ा था। इसके बाद वह करीब 26 महीने जेल में रहे थे।