शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss 18 Aditi Mistry Evicted in Mid Week Elimination
Last Modified: शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (17:31 IST)

Bigg Boss 18 से कटा इस हसीना का पत्ता, बतौर वाइल्ड कार्ड की थी शो में एंट्री!

Bigg Boss 18 Aditi Mistry Evicted in Mid Week Elimination - Bigg Boss 18 Aditi Mistry Evicted in Mid Week Elimination
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा, दोस्ती-प्यार सब कुछ देखने को मिल रहा है। वहीं इस हफ्ते वीकेंड का वार भी काफी दिलचस्प होने वाला है। इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट के घर से बाहर होने की खबर सामने आ रही है।
 
बीते काफी समय से ये खबर आ रही है कि शो से दो कंटेस्टेंट्स की घर से छुट्टी होने वाली हैं। इनमें से एक नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स द्वारा नॉमिनेट हुए हैं और दूसरा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर आईं यामिनी मल्होत्रा, एडिन रोज और अदिति मिस्त्री में से एक बाहर जाने वाली हैं। 
 
बताया जा रहा है कि शो में मिड वीक एविक्शन हो गया है और वाइल्ड कार्ड में से एक शख्स बाहर भी आ गया है। खबरें आ रही है कि 'बिग बॉस 18' के इस एविक्शन टास्क में अदिति मिस्त्री को घरवालों ने एविक्ट कर दिया है। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 
 
अदिति मिस्त्री हाल ही में अपने गलत फैसलों के कारण चर्चा में आ गई थीं। लेटेस्ट एपिसोड में वह कशिश कपूर, ईशा सिंह और ईडन रोज के साथ अविनाश मिश्रा को गार्डन से धक्का देकर पूल में धक्का देने की कोशिश कर रही थीं। इसके बाद बिग बॉस 18 के व्यूअर्स ने उनके बिहेवियर को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया था।
ये भी पढ़ें
एक्स हसबैंड की दूसरी शादी के बीच समांथा रुथ प्रभु पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस के पिता का निधन