शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. The Rana Daggubati Show Sreeleela gives a big hint about her Bollywood debut
Last Modified: शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (15:28 IST)

द राणा दग्गुबाती शो : श्रीलीला ने दिया अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बड़ा हिंट

The Rana Daggubati Show Sreeleela gives a big hint about her Bollywood debut - The Rana Daggubati Show Sreeleela gives a big hint about her Bollywood debut
साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला इन दिनों 'पुष्पा 2 : द रूल' के गाने 'किसिक' को लेकर छाई हुई है। इस गाने में श्रीलीला और अल्लू अर्जुन की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने की रिलीज के बाद से श्रीलीला की काफी चर्चा हो रही है। इसी बीच श्रीलीला ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर हिंट दिया है। 
 
दरअसल, श्रीलीला और सिद्धार्थ जॉनालगड्डा संग 'द राणा दग्गुबाती' शो में बतौर गेस्ट नजर आने वाली हैं। दोनों एक दिलचस्प और खुलकर बात करने वाले एपिसोड में माहौल जमाते नजर आएंगे। इस एपिसोड में मजेदार बातचीत, हंसी से भरपूर पल और उनके पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खास चर्चाएं देखने मिलेगी। 
 
 
यह आम टॉक-शोज से हटकर है, जिसकी वजह से यह दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव बन गया है। सिद्धु और राणा, श्रीलीला के आने वाले प्रोजेक्ट्स, खासकर उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी उत्सुक थे। हालांकि, श्रीलीला ने इन सवालों को टालने की कोशिश की और ज्यादा कुछ नहीं बताया क्योंकि इस बारे में ऑफिशियल तौर पर घोषणा होनी अभी बाकी है। 
 
राणा के जोर देने पर आखिरकार श्रीलीला ने माना, हां, यह सच है। यह मेरा पहली बार बॉलीवुड में काम करने का मौका होगा। यह एक नया और अलग अनुभव है। हाल ही में, श्रीलीला ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के धमाकेदार डांस नंबर किसिक में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचा है। अब फैंस बेसब्री से उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।
 
राणा ने चुटकी लेते हुए पूछा, मैं जहां भी शादी में जाता हूं, वहां तुम्हें और तुम्हारी मां को देखता हूं। मेरे कजिन भी तुम्हें बहन बुलाते हैं। आखिर चल क्या रहा है? श्रीलीला ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, हम ओंगोल के हैं, जो करमचेड़ु आपके (राणा) होम टाउन के पास है। हम वहां संक्रांति के लिए अक्सर जाते थे।
 
राणा दग्गुबाती द्वारा निर्मित, होस्ट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस की गई 'द राणा दग्गुबाती शो' एक अनस्क्रिप्टेड तेलुगु ओरिजिनल सीरीज है, जिसमें कुल आठ एपिसोड हैं। इस शो में दुलकर सलमान, नागा चैतन्य अक्किनेनी, सिद्धु जोनालगड्डा, श्रीलीला, नानी, एस.एस. राजामौली, राम गोपाल वर्मा जैसे कई शानदार मेहमान शामिल हैं। 
ये भी पढ़ें
IFFI 2024 : सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित हुए फिलिप नॉयस