शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Fan requests Diljit Dosanjh for kolkata concert tickets singer responds
Last Modified: शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (11:09 IST)

फैन ने मांगा दिलजीत दोसांझ से कोलकाता कॉन्सर्ट का टिकट, सिंगर ने दिखाई दरियादिली

Fan requests Diljit Dosanjh for kolkata concert tickets singer responds - Fan requests Diljit Dosanjh for kolkata concert tickets singer responds
एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों 'दिल-लुमिनाती टूर इंडिया' को लेकर छाए हुए हैं। दिलजीत के कॉन्सर्ट में हजारों फैंस की भीड़ उमड़ रही है। वह कई शहरों में शानदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं। अब दिलजीत का अगला शो कोलकाता में है। शो की टिकट को लेकर मारा-मारी मची हुई है। 
 
इसी बीच एक फैन को जब टिकट नहीं मिल पाया तो उसने ने दिलजीत दोसांझ से ही कोलकाता कॉन्सर्ट का टिकट मांग लिया। इतना ही नहीं दिलजीत दोसांझ ने भी दरियादिली दिखाते हुए अपने फैन को टिकट दे दिया। 
 
 
मनिंदर सिंह सोखी नाम के इस फैन ने एक्स पर जाकर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, दिलजीत दोसांझ भाजी मैं कई सालों से चाहता था कि आपका शो कोलकाता में हो, लेकिन अब जब यह हो रहा है तो मैं टिकट नहीं ले पाया क्योंकि वे एक मिनट में ही बिक गए।
 
उन्होंने लिखा, 'कृपया मुझे आपके 30 नवंबर को कोलकाता में होने वाले कॉन्सर्ट के लिए 2 टिकट मिल सकते हैं (मेरे और मेरी बहन के लिए)' दिलवाएं। फैन के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए दिलजीत दोसांझ ने लिखा, 'हो गया मनिंदर।'
 
दिलजीत दोसांझ की दरियादिली देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हारा दिल बहुत बड़ा है।' एक अन्य ने लिखा, 'ऐसा करके तुम बहुत प्यारे हो।' एक और यूजर ने लिखा, 'जैसा कि नाम है, दिल जीत लिया।' 
ये भी पढ़ें
पुष्पा 2 : द रूल पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, इतने घंटे होगा फिल्म का रनटाइम