गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Pyaar Ka Punchnama actress Sonnalli Seygall blessed with a baby girl
Last Modified: गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (17:46 IST)

प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस सोनाली सहगल बनीं मां, प्यारी सी बेटी को दिया जन्म

Pyaar Ka Punchnama actress Sonnalli Seygall blessed with a baby girl - Pyaar Ka Punchnama actress Sonnalli Seygall blessed with a baby girl
'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल के घर किलकारियां गूंज गई है। एक्ट्रेस ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। खबरों के अनुसार सोनाली ने बुधवार शाम को बेटी को जन्म दिया। उनकी डिलीवरी नॉर्मल थी। मां और बेटी दोनों स्वस्थ है। 
 
सोनाली सहगल के पति आशीष सजनानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह पिता बनने की खुशी में अस्पताल में कूदते और नाचते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हमारी बेबी आ गई है।' वीडियो में बच्चे की रोने की आवाज भी सुनाई दे रही है। 
 
सोनाली सहगल शादी के डेढ़ साल बाद मां बनी हैं। सोनाली सहगल ने जून 2023 में आशीष सजनानी से शादी की थी। इस साल अगस्त में ही एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। 
 
प्रेग्नेंसी के दौरान सोनाली सहगल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। वह अक्सर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरों और वीडियो शेयर करती थीं। 
 
सोनाली सहगल ने साल 2011 में लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह प्यार का पंचनामा 2, वेडिंग पुलाव और जय मम्मी दी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।