गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. watch abhishek bachchan film i want to talk in 99 rs on national cinema day
Last Modified: गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (13:01 IST)

नेशनल सिनेमा डे के मौके पर सिनेमाघरों में महज इतने रुपए में देख सकते हैं आई वांट टू टॉक

watch abhishek bachchan film i want to talk in 99 rs on national cinema day - watch abhishek bachchan film i want to talk in 99 rs on national cinema day
शूजित सरकार की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। यह फिल्म न सिर्फ भावनाओं से भरी है, बल्कि अर्जुन सेन की अद्भुत कहानी को भी खूबसूरती से पर्दे पर लाती है। 20 सर्जरी के बाद भी अर्जुन का जोश और जिंदगी जीने का जुनून फिल्म की खासियत है। 
 
फिल्म में अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म 'आई वांट टू टॉक' एक सुकून भरी और दिल को छू लेने वाली कहानी है। नेशनल सिनेमा डे के मौके पर 29 नवंबर को यह फिल्म सिर्फ 99 रुपए में सिनेमा हॉल में देखने का मौका मिलेगा। 
 
मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, अभी तक इसे नहीं देखा है? हम वादा करते हैं कि आई वांट टू टॉक देखना एक अच्छा अनुभव होगा! अभी टिकट बुक करें मात्र 99 रुपए में! #आई वांट टू टॉक अब सिनेमाघरों में।
 
शूजित सरकार द्वारा निर्देशित, आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन, जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स के तहत रॉनी लाहिड़ी और शूजीत सरकार द्वारा किया गया है।
 
ये भी पढ़ें
विक्की डोनर से आर्टिकल 370 तक, ये हैं यामी गौतम की बेस्ट फिल्में