• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. allu arjun rashmika mandanna starrer pushpa 2 the rule movie new song Peelings promo released
Last Modified: शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (14:56 IST)

पुष्पा 2 : द रूल के नए गाने पीलिंग्स का प्रोमो रिलीज, दिखा पुष्पराज और श्रीवल्ली का रोमांटिक अंदाज

Film Pushpa 2 The Rule
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसके गाने पुष्पा पुष्पा, अंगारों, और किसिक ने साल की सबसे बड़ी फिल्म के लिए सही माहौल बना दिया है। 
 
ऐसे में अब, मेकर्स 1 दिसंबर को 'पीलिंग्स' गाने के साथ एक और म्यूजिक फेस्ट के लिए तैयार हैं। 'पुष्पा 2 : द रूल' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर 'पीलिंग्स' गाने का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का फिर से पुष्पराज और श्रीवल्ली के रूप में साथ लौटना दिखाया गया है। 
 
इस प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, जिस गाने का आप सभी को इंतज़ार था, वह आखिरकार आ गया है। 1 दिसंबर से पीलिंग्स। #Pushpa2TheRule ग्रैंड रिलीज़ 5 दिसंबर को दुनिया भर में होगी।
 
पुष्पा 2 : द रूल 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को मशहूर निर्देशक सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और इसे माईथ्री मूवी मेकर्स ने सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज़ पर है।
 
ये भी पढ़ें
द राणा दग्गुबाती शो : श्रीलीला ने दिया अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बड़ा हिंट