गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shiv Sena MLAs Moved To Hotel Near Mumbai Ahead Of Rajya Sabha Polls
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जून 2022 (23:55 IST)

शिवसेना को राज्यसभा चुनाव में सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर! विधायकों को होटल में किया शिफ्ट

शिवसेना को राज्यसभा चुनाव में सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर! विधायकों को होटल में किया शिफ्ट - Shiv Sena MLAs Moved To Hotel Near Mumbai Ahead Of Rajya Sabha Polls
मुंबई। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले अपने विधायकों को उपनगरीय मलाड के एक रिजॉर्ट से दक्षिण मुंबई के एक पांच सितारा होटल में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। 
 
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि शिवसेना के सभी विधायकों को मुंबई तलब किया गया है और वे दस जून को राज्यसभा चुनाव होने तक साथ रहेंगे। शिवसेना विधायक एवं प्रवक्ता सुनील प्रभु ने कहा, “हम ‘द रिट्रीट’ (उत्तर-पश्चिमी मुंबई स्थित मड आइलैंड का रिजॉर्ट) में थे और हमारे सभी मंत्री भी वहां मौजूद थे। यह हमारी चुनावी रणनीति का हिस्सा था। हम आज ‘द ट्राइडेंट’ (दक्षिण मुंबई में) होटल चले जाएंगे।”
 
‘द ट्राइडेंट’ होटल महाराष्ट्र विधानसभा से कुछ ही दूरी पर स्थित है, जहां राज्यसभा की छह सीटों के लिए मतदान होना है। 288 सदस्यीय सदन में शिवसेना के 55 विधायक हैं। पार्टी के एक विधायक का बीते महीने हार्ट अटैक से निधन हो गया था।
 
मुख्यमंत्री एवं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपनी पार्टी के सभी विधायकों और उसका समर्थन करने वाले अन्य सदस्यों से मुलाकात की थी।
 
दो दशक से अधिक समय के बाद महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में टक्कर देखने को मिलेगी, क्योंकि छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। शिवसेना ने दो उम्मीदवारों-संजय राउत और संजय पवार को मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी चुनावी मैदान में हैं। छठी सीट के लिए पवार और महादिक के बीच मुकाबला है।
 
विधानसभा के गणित के हिसाब से भाजपा के पास दो सीटें जीतने के लिए पर्याप्त मत हैं, जबकि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस एक-एक सीट हासिल कर सकती हैं। राज्य की महा विकास आगाडी (एमवीए) सरकार में शामिल शिवसेना (55), राकांपा (52) और कांग्रेस (44) मिलकर शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कर सकती हैं।
 
राकांपा के दो विधायक-अनिल देशमुख और नवाब मलिक जहां जेल में हैं, वहीं 288 सदस्यीय सदन में एक सीट खाली है। चार प्रमुख दलों के अलावा महाराष्ट्र विधानसभा में 25 निर्दलीय और छोटे दलों के विधायक भी मौजूद हैं। शिवसेना ने विपक्षी दल भाजपा पर ‘खरीद-फरोख्त’ और निर्दलीय विधायकों पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाने के बाद अपने विधायकों को एक जगह रखने का फैसला किया है।
 
 
भाजपा ने भी विधायक बुलाए : महाराष्ट्र में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने विधायकों को अगले दो दिनों में यहां आने को कहा है।  दो दशक से अधिक समय के बाद, राज्य में राज्यसभा चुनाव होने जा रहे हैं, क्योंकि छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा ने तीन उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को मैदान में उतारा है। राज्यसभा के रिक्त पदों के लिए महाराष्ट्र में दस जून को मतदान होगा। किसी भी उम्मीदवार को चुनाव जीतने के लिए 41.01 प्रतिशत मत चाहिए। प्रदेश भाजपा के एक नेता ने मंगलवार को कहा कि हमने लगभग सभी विधायकों को अगले दो दिनों में मुंबई आने के लिए कहा है। हमें यहां कम से कम 70 विधायकों की जरूरत है, क्योंकि 20 जून को होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के कागज़ात पर उनके हस्ताक्षर आवश्यक हैं। परिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि नौ जून है।
 
राज्यसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ शिवसेना के नेतृत्व वाले एमवीए गठबंधन और भाजपा दोनों की नजर 20 विधायकों के मतों पर है। इनमें से 13 निर्दलीय हैं, जबकि अन्य छोटी पार्टियों से संबंधित हैं। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री गिरीश महाजन ने मंगलवार को हितेंद्र ठाकुर से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा। ठाकुर के बहुजन विकास अघाड़ी के तीन विधायक हैं और वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के समर्थक के तौर पर जाने जाते हैं। ठाकुर या उनकी पार्टी ने बैठक के संबंध में कोई बयान देने से इनकार कर दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार को कोविड​​-19 से संक्रमित हो गये। 10 जून को होने वाले चुनाव में वे मतदान कर पाएंगे या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं था। (भाषा)