हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में 3 लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया। यहां के सेक्टर 31 में स्थित एक सीएनजी पंप पर काम करने वाले 3 युवकों की हत्या कर दी गई।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
खबरों के अनुसार, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर एक सीएनजी पेट्रोल पंप के 3 कर्मचारियों की हत्या कर दी गई। ये घटना सुबह 3 बजे की है। हालांकि हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
तीनों मृतकों की पहचान कर ली गई है। शुरुआती जांच में लूट के इरादे से हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतकों में सीएनजी पंप पर काम करने वाला मैनेजर एवं उसके साथ 2 अन्य कर्मचारी भी शामिल थे।