बेटी ने दोस्त के साथ मिलकर की मां की हत्या
एक 55 वर्षीय महिला को उसकी बेटी और उसके दोस्त ने मिलकर हत्या कर दी जब उसने अपनी बेटी को गलत कामों के लिए रोका, पैसा देने से इनकार करने की धमकी दी। मामला दिल्ली का है।
इतना ही नहीं, बेटी ने पुलिस को गुमराह भी किया। बेटी ने पुलिस को बताया कि लूटपाट का विरोध करने के दौरान डकैतों ने महिला की हत्या कर दी।
पुलिस ने जब जांच की तो यह भयानक खुलासा हुआ। पुलिस ने बेटी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।