सोमवार, 16 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bajrang Dal worker who wrote post on hijab was murdered in Shivamogga.
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (15:30 IST)

कर्नाटक के शि‍वमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, हिजाब पर लिखी थी पोस्ट, तनाव के बाद धारा 144 लागू, स्कूल-कॉलेज बंद

कर्नाटक के शि‍वमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, हिजाब पर लिखी थी पोस्ट, तनाव के बाद धारा 144 लागू, स्कूल-कॉलेज बंद - Bajrang Dal worker who wrote post on hijab was murdered in Shivamogga.
कर्नाटक के शिवमोगा में एक 23 साल के युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है और धारा 144 लागू है। जानकारी के मुताबिक युवक का नाम हर्षा था और वह बजरंगदल का कार्यकर्ता था।

पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब 9 बजे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इसके बाद तनाव बढ़ गया। शिवमोगा शहर के कई इलाकों में उपद्रव हुए और गाड़ियों में आग लगा दी गई।

पुलिस हिजाब विवाद से इस मामले को जोड़कर इसलिए देख रही है, क्योंकि युवक ने कुछ दिन पहले ही फेसबुक पर इससे संबंधित एक पोस्ट लिखी थी। इस पोस्ट में उसने हिजाब का विरोध किया था और भगवा गमछे का समर्थन किया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।

बता दें कि कर्नाटक के उडुपी के कॉलेज से शुरू हुआ विवाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आ गया है। वहीं कर्नाटक के कोपा में स्कूल में छात्रों ने भगवा गमछा लेकर हिजाब का विरोध किया था।
बताया गया कि स्कूल प्रशासन ने ही भगवा पहनने की अनुमति दी थी। बजरंगदल इस मामले में काफी ऐक्टिव है। बजरंग दल के कर्नाटक संयोजक सुनील केआर ने इसे जिहाद बताया था। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन भी किए।

हिजाब विवाद पहले तो सियासत में पहुंचा और अब इसकी एंट्री बॉलिवुड में भी हो चुकी है। पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम ने इसको लेकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया और हिजाब का समर्थन किया।

उन्होंने लिखा कि यह केवल शौक नहीं है बल्कि अल्लाह के द्वारा दिया गया दायित्व है जिसे लोगों को निभाना है। जायरा ने कहा, मैं भी एक महिला हूं और हिजाब पहनती हूं। किसी की धार्मिक परंपराओं पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता।