• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Wife was murdered by becoming a human bomb
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (15:18 IST)

मानव बम बन पत्नी की कर दी हत्या, पुलिस लगी जांच में

मानव बम बन पत्नी की कर दी हत्या, पुलिस लगी जांच में - Wife was murdered by becoming a human bomb
गुजरात से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के लिए एक पति आत्मघाती बन गया। ये घटना अरावली जिले की है। पति-पत्नी झगड़े के चलते अलग-अलग रह रहे थे।लिहाजा पति ने पत्नी को मारने के लिए आत्मघाती प्लान बनाया।
 
लाला पागी नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी शारदा की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वो दोबारा उसके साथ रहने के लिए तैयार नहीं हुई। शारदा ने करीब 45 दिन पहले पागी का घर छोड़ा था और अहमदाबाद से करीब 135 किलोमीटर दूर मेघराज कस्बे में अपने पिता के साथ रह रही थी। उसके भाई भवन ने आरोप लगाया कि उसकी बहन शारदा शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के चलते वहां से वापस आ गई थी।
 
इसके तहत उसने अपने छाती पर जिलेटिन की छड़ें लगाई और फिर उसने पत्नी को गले लगा लिया। ऐसा करते ही जोरदार धमाका हुआ दोनों की मौत हो गई। इस घटना में जिस तरह से जिलेटिन का इस्तेमाल किया गया है, उससे पुलिस भी हैरान है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
Russia Ukraine War Updates : यूक्रेन ने मांगी EU की सदस्यता