बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Security on high alert after suspected terrorists spotted in Pathankot
Last Modified: बुधवार, 26 जून 2024 (13:08 IST)

पठानकोट में दिखे 2 हथियारबंद संदिग्ध, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर

पठानकोट में दिखे 2 हथियारबंद संदिग्ध, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर - Security on high alert after suspected terrorists spotted in Pathankot
Pathankot on high alert : पंजाब के पठानकोट में एक ग्रामीण ने 2 संदिग्ध हथियारबंद लोगों को देखे जाने का दावा किया। इसके बाद सेना और बीएसएफ के साथ पंजाब पुलिस ने पठानकोट में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। इलाके में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।
 
सूत्रों के अनुसार, पठानकोट के कोट भट्टियां में मंगलवार रात एक ग्रामीण ने पुलिस को 2 हथियारबंद संदिग्धों को देखने की सूचना दी।
 
पंजाब पुलिस के उप महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज, अमृतसर) राकेश कौशल ने बताया कि हम पूरी तरह सतर्क हैं। बमियाल इलाके में पंजाब पुलिस, सीमा सुरक्षा बल और सेना द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। पठानकोट और गुरदासपुर जिलों में बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भी जांच की जा रही है।
 
गुरदासपुर के दीनानगर में साल 2015 में आतंकी हमला हुआ था, जबकि पठानकोट एयरबेस पर 2016 में आतंकियों ने हमला किया था। (भाषा)
Edited by :Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
CBI का दावा, CM केजरीवाल ने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर मढ़ा