Uttarakhand: राजाजी टाइगर रिजर्व में तेंदुओं ने बाघिन के 2 शावकों को मार डाला
ऋषिकेश। उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व में तेंदुओं ने बाघिन के 2 शावकों पर हमला कर उन्हें मार डाला। बाघिन को हाल ही में उसके 4 शावकों के साथ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी टाइगर रिजर्व स्थानांतरित किया गया था। रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि बेरीवाड़ा रेंज में तेंदुओं के हमले में मारे गए शावकों में 1 नर और 1 मादा बाघ शामिल थी।
उन्होंने बताया कि इन शावकों की आयु लगभग एक से डेढ़ माह की थी। तेंदुओं ने एक शावक की गर्दन तोड़ दी और दूसरे का सिर कुचल दिया। बडोला ने बताया कि इस वर्ष 24 मई को ट्रैप कैमरा से मिली तस्वीरों से चिल्लावाली रेंज में बाघिन द्वारा 4 शावकों को जन्म देने की जानकारी सामने आई थी। इस बाघिन के अब केवल 2 शावक जीवित हैं। उन्होंने बताया कि शिकार को लेकर प्रतिद्वंद्विता बढ़ने की आशंका के कारण इस तरह की घटनाओं की प्रवृत्ति के प्रमाण मिलते हैं और जंगल में उन्हें किसी प्रकार से रोका नहीं जा सकता।(भाषा)
Edited by : Ravindra Gupta