शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sarpanch Jind Haryana
Written By
Last Modified: जींद , रविवार, 1 अप्रैल 2018 (22:07 IST)

11वीं में कम नंबर आए, सरपंच की बेटी ने खुद को गोली से उड़ाया

11वीं में कम नंबर आए, सरपंच की बेटी ने खुद को गोली से उड़ाया - Sarpanch Jind Haryana
जींद। हरियाणा में जींद के सिवाहा गांव के सरपंच की बेटी ने ग्यारहवीं में कम अंक मिलने पर आज पिता की गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि सिवाहा के सरपंच वेदपाल की बड़ी बेटी (उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है) अंजली पिल्लूखेड़ा के इंडस पब्लिक स्कूल की छात्रा थी। कल अंजली का 11वीं कक्षा का रिजल्ट आया था।

इसमें उसके अच्छे नंबर नहीं आए, जिससे वह परेशान थी। वेदपाल ने पुलिस को बताया कि अंजली ने अगली बार अच्छे नंबर लाने की बात कही थी लेकिन आज सुबह जब वह किसी काम से दूसरे गांव में गए हुए थे तो अचानक अंजली ने उनके मोबाइल पर कॉल की और बोली- 'पापा जल्दी से जल्दी घर आ जाओ।'

उन्होंने बताया कि इतना कहकर अंजली ने फोन काट दिया और उन्होंने दोबारा फोन किया लेकिन उसने नहीं उठाया। वेदपाल के अनुसार जब वह घर पहुंचे तो अंजली की लाश बाथरूम में पड़ी थी और लाश के निकट उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर भी पड़ी थी। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्रेमी पहुंचा थाने प्रेमिका का शव लेकर, पुलिस ने हिरासत में लिया