शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal, Kapil Mishra, Haryana Rally
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 मार्च 2018 (18:05 IST)

अरविन्द केजरीवाल की हरियाणा रैली में भाड़े के कार्यकर्ता

अरविन्द केजरीवाल की हरियाणा रैली में भाड़े के कार्यकर्ता - Arvind Kejriwal, Kapil Mishra, Haryana Rally
नई दिल्ली। लगातार माफी मांग रहे दिल्ली के मुख्‍यमंत्री और आप मुखिया अरविन्द केजरीवाल एक बार फिर विवाद में घिर गए हैं। उनकी हाल की हरियाणा रैली को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं कि रैली में भाड़े के कार्यकर्ता लाए गए और उन्हें उनकी 'मजदूरी' भी नहीं दी गई।


दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा ने ट्‍विटर पर एक वीडियो लोड किया है, जिसमें कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें भाड़े पर लाया गया है। उनसे 350 रुपए प्रति व्यक्ति देने का वादा किया गया, लेकिन अब कह रहे हैं कि कल देंगे। वीडियो के साथ ही कपिल मिश्रा ने लिखा है- रैली खत्म, पैसा हजम।

वीडियो में केजरीवाल की फोटो छपी टीशर्ट पहने हुए एक व्यक्ति ने बताया कि वह बहादुरगढ़ से आया है। रैली के लिए उसके जैसे 118 लोग लाए गए हैं। उस व्यक्ति ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर है और उसे यहां आने के लिए 350 रुपए देने की बात कही गई थी।

कपिल के ट्‍वीट के जवाब में वीरूसिंह ने कहा कि मारा हरियाणा बचाओ, बस केजरीवाल को यहां से भगाओ। अंशु रस्तोगी नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा कि देश में गरीबी और बेरोजगारी न हो तो रैलियों में संबंधित पार्टियों के चमचे ही नजर आएं।
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि अरे केजरीवाल जी, जैन वाले पैसों की जो आपने एफडी कराई है ना अब उसको तोड़ने का समय आ गया है। इन दिहाड़ी मजदूरों की दिहाड़ी तो दे दो। आप का लोगों वाले मोहम्मद फिरोज ने लिखा कि मामला सुलझ गया। हमने भुगतान कर दिया है।
ये भी पढ़ें
रेगिस्तानी हवा से भी पानी निकल सकता है