मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 11 KKR Chris Lynn Sunil Narine
Written By
Last Modified: कोलकाता , रविवार, 1 अप्रैल 2018 (21:51 IST)

केकेआर के पहले मैच में खेलेंगे लिन, नारायण, रसेल

IPL 11
कोलकाता। कोलकाता नाईट राइडर्स के तीन बड़े विदेशी खिलाड़ी क्रिस लिन, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल टीम के आईपीएल 11 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर के अनुसार तीनों पहले मैच के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं।

रसेल और लिन क्रमशः हैमस्ट्रिंग और कंधे की चोट के कारण पीएसएल से हट गए थे। लेकिन मैसूर ने बताया कि ए दोनों ट्वंटी 20 स्टार और नारायण तथा मिशेल जॉनसन ईडन गार्डन में टीम के आठ अप्रैल को होने वाले पहले मैच में खेलेंगे।

मैसूर ने रविवार को संवाददाता सम्मलेन में कहा, 'लिन ठीक हैं, जॉनसन ठीक हैं हमारी उनसे बात हो चुकी है और वे कोलकाता के लिए रवाना हो चुके हैं। हमारा कल अभ्यास मैच है और यदि फिजियो को लगता है कि उड़ान के बावजूद वे खेलने के लिए फिट हैं तो आप उन्हें एक्शन में देख सकते हैं। रसेल पहले ही कोलकाता पहुंचे हुए हैं। लिन पहले मैच के लिए उपलब्ध हैं।' (वार्ता)
ये भी पढ़ें
11वीं में कम नंबर आए, सरपंच की बेटी ने खुद को गोली से उड़ाया