रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Suresh Raina, Fun Bonding
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 मार्च 2018 (00:25 IST)

विराट, रैना, धवन की 'फन बांडिंग'

विराट, रैना, धवन की 'फन बांडिंग' - Virat Kohli, Suresh Raina, Fun Bonding
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे अब अगले महीने से शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्वंटी 20 टूर्नामेंट के लिए कमर कस चुके हैं, लेकिन इससे पहले स्टार खिलाड़ियों विराट कोहली, सुरेश रैना और शिखर धवन ने एकजुट होकर जमकर मस्ती की।


लंबे अर्से बाद टीम में वापसी कर रहे ऑलराउंडर रैना श्रीलंका में संपन्न निधास ट्रॉफी में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे और अब आईपीएल के 11वें संस्करण में वह लीग की अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से वापसी करने जा रहे हैं। दो बार की चैंपियन चेन्नई फिक्सिंग मामले में निलंबन झेलने के दो वर्ष बाद वापसी कर रही है।

आईपीएल का आगामी सत्र सात अप्रैल से शुरू होने जा रहा है, जिसमें कुछ ही दिनों का समय बचा है। इससे पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से पहले कुछ खास समय एकसाथ बिताया। रैना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ धवन के अलावा कप्तान विराट भी दिखाई दे रहे हैं।

तीनों खिलाड़ियों हंसते हुये बेहद कूल अंदाज़ में दिख रहे हैं जहां रैना और धवन सेल्फी ले रहे हैं तो वहीं पीछे विराट शॉट्स पहने खड़े हैं और दोनों को जीभ चिढ़ा रहे हैं। रैना ने इस तस्वीर के साथ लिखा 'टीम बांडिंग से फन बांडिंग तक'।

वर्ष 2016 और 2017 में रैना ने आईपीएल में गुजरात लायंस की कप्तानी की थी जबकि उनकी पुरानी टीम चेन्नई ने अगले संस्करण के लिए उन्हें टीम में रिटेन किया है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी फिर से विराट के हाथों में है जबकि धवन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आईसीसी रैंकिंग में मिताली चौथे स्थान पर, हरमनप्रीत नौंवें पर खिसकीं