बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sakshi new facebook account and change profile in instagram know what she write
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 जुलाई 2019 (10:56 IST)

सोशल मीडिया पर फिर सुर्खियों में साक्षी, परिवार के लिए लिखी भावुक पोस्ट

सोशल मीडिया पर फिर सुर्खियों में साक्षी, परिवार के लिए लिखी भावुक पोस्ट - sakshi new facebook account and change profile in instagram know what she write
बरेली के बिथरी क्षेत्र से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी फिर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। एक वर्ष पहले कांवड़ यात्रा के दौरान हुए विवाद के बाद अपने विधायक पिता को आदर्श बताने वाले साक्षी मिश्रा अब अभि की टाइग्रेस हो गई है।
 
साक्षी ने फेसबुक पर नया अकाउंट ओपन किया है। साक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपना प्रोफाइल बदल लिया है। फेसबुक पेज पर वह अब भी परिवार की पुरानी फोटो पोस्ट कर रही है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या सोशल मीडिया के जरिए साक्षी फिर से अपने परिवार के करीब आना चाहती है। वह परिवार के लिए भावुक पोस्ट भी लिख रही हैं।
साक्षी मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर सीनूअभि के नाम से प्रोफाइल बनाया है। शीनू ने खुद को अभि की टाइग्रेस लिखा है। फेसबुक पर उसने खुद को मनमर्जी क्वीन और पप्पू भरतौल की बेटी लिखा है। शीनू मिश्रा के नाम से बनाए गए फेसबुक पेज पर वह अब भी परिवार के साथ पुरानी फोटो पोस्ट कर रही है। साक्षी ने राखी को लेकर एक पोस्ट डाली है। इसमें उसने लिखा है- भाई कभी आई लव यू नहीं बोलते, कभी प्यार से बात नहीं करते, लेकिन सच तो यह है कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार सिर्फ भाई ही करते हैं। 
 
यह था पूरा मामला : उत्तरप्रदेश के बरेली के दबंग भाजपा विधायक राजेश मिश्रा के बेटी ने अपने पंसद से अजितेश नाम के लड़के से शादी की थी। विधायक की बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि शादी से नाराज उनके विधायक पिता उनकी हत्या करवाना चाहते हैं। भाजपा विधायक की बेटी का आरोप था कि दलित जाति में शादी करने से उनके पिता उससे नाराज है और उसकी हत्या करना चाहते हैं। साक्षी और अजितेश के तरफ से सोशल मीडिया पर कई वीडियो जारी कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी। कोर्ट में भी उसने सुरक्षा की गुहार लगाई थी। कोर्ट ने साक्षी की शादी को कानूनन मानते हुए उसे सुरक्षा देने के आदेश दिए थे।
ये भी पढ़ें
मंत्री नहीं बनाया तो कांग्रेस भुगतेगी खामियाजा, हीरालाल अलावा की कमलनाथ सरकार को सीधी धमकी