शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sagar sharma who broke security cordon and entered parliament has lucknow connection
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (19:43 IST)

Exclusive : लखनऊ का है सुरक्षा घेरा तोड़कर संसद में घुसने वाला सागर शर्मा, पूछताछ में मां का बड़ा खुलासा

Security breach in Lok Sabha
Security breach in Lok Sabha : दिल्ली में संसद की विजिटर्स गैलरी से कूदने वाले 2 युवकों में से एक युवक लखनऊ का सागर शर्मा है। इसकी सूचना मिलते ही लखनऊ पुलिस सागर के माता पिता से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो जांच में सागर की मां रानी शर्मा ने बताया कि उनका बेटा दो महीने पहले ही बेंगलुरु से आया है और लखनऊ में ई रिक्शा चला रहा था। कुछ दिन पहले ही अपने दोस्तो के साथ दिल्ली गया था।
पड़ोसियों ने बताया कि पिछले 15 सालों से सागर का पूरा परिवार लखनऊ में किराए के मकान में रहता है। पिता रोशनलाल कारपेंटर का काम करते हैं। घर में कुल मिलाकर चार लोग रहते हैं। वह भी पिछले दो माह से वह खुद लखनऊ में ई-रिक्शा चला रहा था। पड़ोसियों के माने तो सागर कभी किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करता था। शांत स्वभाव का लड़का है। इतना बड़ा कदम उसने कैसे उठा लिया इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
वही लखनऊ पुलिस की माने तो दिल्ली पुलिस से मैं इनपुट के आधार पर परिवार से पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसके पीछे की मुख्य वजह क्या है। इसको लेकर भी जानकारी एकत्र की जा रही है। अभी तक की पूछताछ में परिवार कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दे पाया है। परिवार के लोग कहना है कि मैं नहीं पता है कि उनके बेटे ने ऐसा क्यों किया है।
ये भी पढ़ें
संसद की सुरक्षा के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना