Security breach in Lok Sabha : लोकसभा में घुसे युवकों की सांसदों ने की धुनाई, बाल पकड़कर जमकर लगाए थप्पड़ (वीडियो)
Security breach in Lok Sabha : संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक का मामला सामने आया है। संसद की कार्यवाही के दौरान दो अज्ञात शख्स दर्शक दीर्घा से सदन में नेताओं के बीच कूद गए। दोनों ने लोकसभा में मेज़ों पर कूदते-फांदते धुआं स्प्रे कर दिया। मीडिया खबरों के मुताबिक 6 लोगों ने इसकी साजिश रची थी। इसमें 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि 2 फरार हैं। उन्होंने स्मोक कलर जलाकर संसद में धुआं कर दिया। कुछ ही देर में दोनों हमलावरों सांसदों ने पकड़ लिया।
बरसाए थप्पड़ : राजस्थान के नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल समेत कुछ सांसदों ने स्मोक कलर जलाने वाले सागर को पकड़ लिया। इसके बाद सागर को कई सांसदों ने पकड़ा और उसके बाल पकड़कर जमकर थप्पड़ बरसाए जाने लगे।
इस दौरान कुछ सांसदों ने उन्हें जमकर पीटा। सांसदों ने लखनऊ के रहने वाले हमलावर सागर को उसके बालों से पकड़ खींचा। इसके बाद कई सांसदों ने मिलकर उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी।
क्या बोला लड़की भाई : इधर मीडिया खबरों के मुताबिक संसद के बाहर से पकड़ी गई एक अभियुक्त नीलम के छोटे भाई ने कहा उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी कि वह दिल्ली गई है हमें जानकारी थी कि वह अपनी पढ़ाई के लिए हिसार में है... वह सोमवार हमसे मिलने आई थी और कल लौटी है। वह BA, MA, B.Ed, M.Ed, CTET, M.Phil और NET उत्तीर्ण किया है। उन्होंने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था और किसानों के विरोध प्रदर्शन में भी भाग लिया था।
Security breach in Lok Sabha : संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक का मामला सामने आया है। संसद की कार्यवाही के दौरान दो अज्ञात शख्स दर्शक दीर्घा से सदन में नेताओं के बीच कूद गए। दोनों ने लोकसभा में मेज़ों पर कूदते-फांदते धुआं स्प्रे कर दिया। मीडिया खबरों के मुताबिक 6 लोगों ने इसकी साजिश रची थी। इसमें 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि 2 फरार हैं। उन्होंने स्मोक कलर जलाकर संसद में धुआं कर दिया। कुछ ही देर में दोनों हमलावरों सांसदों ने पकड़ लिया।
BJP नेता से जारी हुए पास : इस बीच, संसद में घुसे दोनों युवक सागर शर्मा और मनोरंजन डी. के बारे में अमरोहा के सांसद कुंवर दानिश अली के अनुसार, दोनों युवकों को BJP नेता प्रताप सिन्हा के कार्यालय द्वारा पास जारी किए गए थे।
आंसूगैस के गोले थे : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के मुताबिक लोकसभा में कूदे दोनों युवकों के पास आंसूगैस के गोले थे। शून्यकाल के दौरान उनमें से एक शख्स को मेज़ों पर कूदते देखा गया था, जबकि दूसरा युवक पब्लिक गैलरी से लटका देखा गया, और वह आंसूगैस का स्प्रे कर रहा था।