• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Targeting the central government on the pretext of security of Parliament
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (19:39 IST)

संसद की सुरक्षा के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना

संसद की सुरक्षा के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना - Targeting the central government on the pretext of security of Parliament
Case of security lapse in Parliament : संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक का मामला सामने आया है। संसद की कार्यवाही के दौरान 2 अज्ञात शख्‍स दर्शक दीर्घा से सदन में नेताओं के बीच कूद गए। दोनों ने लोकसभा में मेज़ों पर कूदते-फांदते धुआं स्प्रे कर दिया।

मीडिया खबरों के मुताबिक 6 लोगों ने इसकी साजिश रची थी। इसमें 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि 2 फरार हैं। इसे लेकर पत्रकार रवीश कुमार ने संसद में चूक के बहाने सरकार पर निशाना साधा। रवीश कुमार ने 'एक्स' पर लिखा, संसद की सुरक्षा में आज सेंध लगी है, लेकिन पत्रकारिता में सेंध दस साल पहले लग चुकी थी।

विजय चौक पर पत्रकारों के हाथ अगर मुर्ग़ा छाप अनार लग गया होता तो इसी वक्त दीवाली मना रहे होते। घटनाएं दो घटी हैं। मैं केवल एक की निंदा कर रहा हूं। दूसरी घटना से लोग लोटपोट हो रहे हैं। उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। 
ये भी पढ़ें
सुरक्षा में चूक मामला : विपक्ष ने की गृहमंत्री शाह से बयान की मांग, राज्‍यसभा में की नारेबाजी