• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Parliament security lapses, leaders present in Parliament said they saw it with their own eyes
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (14:32 IST)

संसद की सुरक्षा में चूक, चेयर संभाल रहे राजेंद्र अग्रवाल ने बताई आंखों देखी

संसद की सुरक्षा में चूक, चेयर संभाल रहे राजेंद्र अग्रवाल ने बताई आंखों देखी - Parliament security lapses, leaders present in Parliament said they saw it with their own eyes
संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक का मामला सामने आया है। संसद की कार्यवाही के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गया।

जब घटना हुई तब बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल स्पीकर की चेयर पर थे। उन्‍होंने बताया कि निश्चित रूप से कोई खामी है। जब पहला व्यक्ति नीचे आया तो हमें लगा कि वह गिर गया होगा, लेकिन जब दूसरा व्यक्ति नीचे आने लगा तो हम सभी सतर्क हो गए।

शख्स ने अपना जूता खोलकर कुछ बाहर निकालने की कोशिश की जिसके बाद धुआं निकला। इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्पीकर और जिम्मेदार लोग इस पर फैसला लेंगे। जब यह सब हुआ तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सदन में पहुंचे ही थे।

सदन में दर्शक दीर्घा से नीचे कूदने वाले दो लोगों को पकड़ने वाले कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "...उसके हाथ में कुछ था जिससे पीला रंग का धुआं निकल रहा था।मैंने उसे छीन लिया और बाहर फेंकता रहा...यह सुरक्षा में बड़ी चूक है..."

TMC सांसद सुदीप बंदोपाध्याय का कहना है, "यह भयानक अनुभव था... कोई भी अनुमान नहीं लगा सका कि उनका लक्ष्य क्या था और वे ऐसा क्यों कर रहे थे... हम सभी तुरंत सदन से बाहर चले गए, लेकिन यह एक सुरक्षा चूक थी... वे धुआं छोड़ने वाले उपकरणों के साथ कैसे प्रवेश कर सकते थे...

शून्य काल के दौरान घुसे शख्स : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, जब शून्यकाल चल रहा था, दो युवक दर्शक गैलरी से कूदे और उनके द्वारा कुछ फेंका गया,  जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
चोरी के शक के चलते 2 युवकों के प्राइवेट पार्ट में भरी मिर्ची, 3 आरोपी गिरफ्तार