गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Major lapse in security of Parliament
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (14:17 IST)

संसद पर आतंकी हमले की बरसी पर संसद में कूदा प्रदर्शनकारी

संसद पर आतंकी हमले की बरसी पर संसद में कूदा प्रदर्शनकारी - Major lapse in security of Parliament
नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक का मामला सामने आया है। संसद की कार्यवाही के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गया। घटना के बाद संसद 2 बजे तक स्‍थगित कर दी गई है।

घटना तब हुई जब सदन में कार्रवाई जारी थी और इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, सपा नेता डिंपल यादव, बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी समेत कई बडे नेता मौजूद थे।  
शख्स के सदन में कूदते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। सभी नेता इधर उधर भागने लगे। यह मामला ऐसे समय आया है जब आज बुधवार को संसद पर हमले की 22वीं बरसी है।

दरअसल, यह अज्ञात शख्‍स अचानक से दर्शक दर्शक दीर्घा से कूदकर वहां आ पहुंचा जहां सारे नेता बैठकर चर्चा और बहस करते हैं।

राहुल गांधी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि शायद कोई प्रोटेस्‍टर आ गया था। वहीं डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी कि सरकार को सुरक्षा का ध्‍यान रखना चाहिए

दो लोगों को पकड़ा
बताया जा रहा है कि दो शख्‍स थे जो दर्शक दीर्घा से संसद भवन में वहां कूदे जहां कार्रवाई चल रही थी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने बताया कि दो लोगों को पकड़ लिया गया है। उन्‍होंने बताया कि शख्‍स ने संसद में कुछ स्‍प्रे भी किया था।

बता दें कि आज ही के दिन संसद पर 22 साल पहले हमला हुआ था। बताया जा रहा है कि एक शख्‍स की पहचान हो गई है। उसका नाम अमोघ शिंदे बताया जा रहा है, जो महाराष्‍ट्र का रहने वाला है। जबकि दूसरी महिला है जो हिसार की रहने वाली है और उसका नाम नीलम बताया जा रहा है।
Edited By : Navin Rangiyal