• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court's decision regarding unsealed agreement
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (12:11 IST)

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, बिना मुहर लगे दस्तावेज अमान्य नहीं होते

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, बिना मुहर लगे दस्तावेज अमान्य नहीं होते - Supreme Court's decision regarding unsealed agreement
Supreme Court : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) की 7 सदस्यीय संविधान पीठ (Constitution bench) ने बुधवार को फैसला सुनाया कि किसी समझौते पर मुहर न लगने या उचित मुहर नहीं लगने का दस्तावेज की वैधता से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि इस कमी को दूर किया जा सकता है। पीठ ने कहा कि जिन समझौतों पर मुहर नहीं लगी है, वे अमान्य नहीं होते।
 
प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने एक सर्वसम्मत निर्णय में अपने ही उस फैसले को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि यदि अनुबंध करने वाले पक्षों के बीच विवादों को सुलझाने के लिए मध्यस्थता उपबंध वाले किसी समझौते पर मुहर नहीं लगी है तो वह अमान्य और अप्रवर्तनीय है।
 
मुहर के बारे में क्या बोला सुप्रीम कोर्ट? : पीठ ने कहा कि जिन समझौतों पर मुहर नहीं लगी है, वे अमान्य नहीं होते। किसी समझौते पर मुहर न होने की कमी को दूर किया जा सकता है। संविधान पीठ में न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल हैं।
 
प्रधान न्यायाधीश ने अपने और 5 अन्य न्यायाधीशों की ओर से फैसला लिखा। न्यायमूर्ति खन्ना ने एक अलग किंतु सर्वसम्मत फैसला लिखा। शीर्ष अदालत ने 5 न्यायाधीशों की संविधान पीठ के अपने पहले के उस आदेश की पुन: समीक्षा पर अपना फैसला 12 अक्टूबर को सुरक्षित रख लिया था जिसमें कहा गया था कि बिना मुहर लगे मध्यस्थता समझौते कानून के तहत लागू करने योग्य नहीं हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
टूटा 45 साल का रिकॉर्ड, कांग्रेस बोली- मोदी सरकार ने दी महंगाई की गारंटी