गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Who is the men who created ruckus by spraying smoke in Parliament?
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (16:35 IST)

कौन हैं संसद के भीतर-बाहर धुआं स्प्रे कर हंगामा करने वाले युवक-युवती?

sansad
संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक का मामला सामने आया है। संसद की कार्यवाही के दौरान दो अज्ञात शख्‍स दर्शक दीर्घा से सदन में नेताओं के बीच कूद गए। दोनों ने लोकसभा में मेज़ों पर कूदते-फांदते धुआं स्प्रे कर दिया।

बता दें कि इस घटना से ठीक कुछ देर पहले ही संसद भवन के बाहर ट्रांसपोर्ट भवन के सामने भी एक युवक और एक महिला को गैस का छिड़काव कर नारेबाजी करते हुए गिरफ़्तार किए गए। यह खबर इसलिए अहम हो गई क्‍योंकि आज से ठीक 22 साल पहले संसद भवन पर हुए आतंकवादी हमले की आज ही बरसी है।

कौन हैं दोनों आरोपी?
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक संसद के अंदर जिन युवकों को गिरफ़्तार किया गया है, उनके नाम सागर शर्मा (पुत्र शंकरलाल शर्मा) तथा मनोरंजन डी. (पुत्र देवराज डी.) हैं। मनोरंजन डी. कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है।
इसके अलावा, दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट भवन के सामने जिन दो प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया गया है, उन्हें पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन लाया गया है, और फिलहाल पूछताछ जारी है। उनके नाम नीलम (42) तथा अनमोल शिंदे (25) बताए गए हैं। नीलम मूल रूप से हरियाणा के हिसार की निवासी है, और अनमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर में रहता है।

बताया गया है कि ट्रांसपोर्ट भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे नीलम और अनमोल ने गैस का स्प्रे करने के साथ-साथ 'भारत माता की जय' और 'तानाशाही नहीं चलेगी' जैसे नारे भी लगाए थे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी संसद के भीतर हुई घटना के बारे में बात करते हुए ट्रांसपोर्ट भवन के सामने गिरफ़्तार लोगों का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, प्रारंभिक जांच कर ली गई है। बाद में विस्तृत जांच की रिपोर्ट भी दी जाएगी। (संसद के भीतर) सनसनी फैलाने वाला धुआं था। दोनों शख्स पकड़ लिए गए हैं। दो लोग संसद के बाहर थे, उन्हें भी गिरफ़्तार किया गया है।

BJP नेता से जारी हुए पास
इस बीच, संसद में घुसे दोनों युवक सागर शर्मा और मनोरंजन डी. के बारे में अमरोहा के सांसद कुंवर दानिश अली के अनुसार, दोनों युवकों को BJP नेता प्रताप सिन्हा के कार्यालय द्वारा पास जारी किए गए थे। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के मुताबिक लोकसभा में कूदे दोनों युवकों के पास आंसूगैस के गोले थे। शून्यकाल के दौरान उनमें से एक शख्स को मेज़ों पर कूदते देखा गया था, जबकि दूसरा युवक पब्लिक गैलरी से लटका देखा गया, और वह आंसूगैस का स्प्रे कर रहा था।
Edited By : Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में मोहन यादव कैबिनेट के संभावित नाम, मंत्रिपरिषद गठन में लागू होगा गुजरात फॉर्मूला!