सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sadhwi Niranjana Jyoti on Mathura Violence
Written By
Last Modified: मथुरा , रविवार, 5 जून 2016 (15:13 IST)

मथुरा हिंसा के पीछे शिवपाल का हाथ : साध्वी निरंजना ज्योति

मथुरा हिंसा के पीछे शिवपाल का हाथ : साध्वी निरंजना ज्योति - Sadhwi Niranjana Jyoti on Mathura Violence
मथुरा। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा की नेता साध्वी निरंजना ज्योति ने मथुरा के मामले के पीछे प्रदेश के लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह का हाथ होने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
 
रविवार सुबह मथुरा पहुंचीं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री ने यहां सीधे-सीधे कहा कि जवाहर बाग पर कब्जा करने वालों को शिवपाल सिंह का पूरा संरक्षण प्राप्त था इसीलिए ढाई साल बीत जाने पर भी जिला मुख्यालय पर सैकड़ों एकड़ की सरकारी संपत्ति पर कब्जा किए बैठे लोगों के खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने के लिए न तो अनुमति दी गई और न ही अपेक्षित पुलिस बल मुहैया कराया गया।
 
उन्होंने भी जवाहर बाग में घुसकर घटनास्थल का जायजा लेने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी रोक दिया गया।
 
एसएसपी राकेश सिंह ने बताया कि अभी सोमवार तक जवाहर बाग में किसी भी प्रकार के विस्फोटक, बारूद, बारूदी सुरंगें जैसे घातक हथियारों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा तथा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सदर थाने में कुल 45 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें 3,000 लोगों को आरोपी बनाया गया है व तकरीबन 375 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
 
उन्होंने बताया कि अभी कुछ और गिरफ्तारियां संभव हैं, क्योंकि पुलिस की कुछ टीमें रामवृक्ष यादव आदि की सहायता करने वाले, उनकी वित्तीय मदद करने वालों, हथियार मुहैया कराने वालों आदि का पता लगा रही हैं। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
कतर में मोदी बोले, भारत में निवेश अवसरों का फायदा उठाइए