रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM Modi in qatar
Written By
Last Updated :दोहा , रविवार, 5 जून 2016 (15:45 IST)

कतर में मोदी बोले, भारत में निवेश अवसरों का फायदा उठाइए

कतर में मोदी बोले, भारत में निवेश अवसरों का फायदा उठाइए - PM Modi in qatar
दोहा। भारत की निवेश-अनुकूल नीतियों को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कतर की कंपनियों को विशेषकर बुनियादी ढांचा क्षेत्र में मौजूद व्यापार अवसरों का फायदा उठाने का न्योता दिया। मोदी ने इन कंपनियों द्वारा चिन्हित बाधाओं को दूर करने का वादा भी किया।
 
इस तेल संपन्न देश की अपनी यात्रा के दूसरे दिन मोदी ने कतर के प्रमुख उद्योपतियों के साथ लगभग एक घंटे बंद कक्ष में बठक की। मोदी ने भारत में व्यापार सुगमता बढाने के लिए अपनी सरकार द्वारा बीते दो साल में किए गए काम के बारे में बताया।
 
सूत्रों ने कहा कि कतर के व्यापारिक समुदाय ने नियमों व मंजूरियों के बारे में कुछ सवाल किए। इस मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने अनेक क्षेत्रों में एफडीआई को सरल बनाने के लिए नियम व कायदों में बदलाव किए हैं।
 
प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से रेलवे, रक्षा, विनिर्माण तथा खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों का ज्रिक किया। इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में मौजूद बड़े अवसरों की भी बात की।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्योगपतियों को बताया कि उनकी सरकार नियमों को और सरल बनाने के लिए काम करती रहेगी ताकि भारत में व्यापार करने को और अधिक आसान बनाया जा सके। कतर की कंपनियों से निवेश का न्योता देते हुए उन्होंने कहा कि भारत अवसरों की भूमि है और उन्हें इसका फायदा उठाना चाहिए।
 
इस संदर्भ में मोदी ने कहा कि भारत व कतर के करीबी संबंध रहे हैं और भौगोलिक दृष्टि से भी दोनों देश एक दूसरे के करीब है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीटर पर मोदी के हवाले से लिखा कि भारत अवसरों की भूमि है। मैं इस अवसर का फायदा उठाने के लिए आपको व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने आया हूं।
 
मोदी ने उद्योगपतियों से कहा कि आप सभी ने भारत की संभावनाओं को माना है। आप द्वारा चिन्हित दिक्कतों को मैं दूर करूंगा। उन्होंने कहा कि भारत की भारी निवेश जरूरतों तथा निवेश अनुकूल नीतियों को देखते हुए कतर निवेश प्राधिकार द्वारा भारत में निवेश करने की व्यापक संभावना है।
 
उन्होंने कहा कि कतर का सरकारी संपत्ति कोष तथा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां भार में बुनियादी ढांचे में आकषर्क निवेश विकल्पों पर विचार कर रही हैं।
 
मोदी ने बाद में ट्वीटर पर लिखा कि कतर के व्यापारियों के साथ भारत-कतर आर्थिक सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों पर चर्चा की। भारत में निवेश अवसरों तथा मेक इन इंडिया पहल को लेकर भी बात हुई।
 
प्रवक्ता के ट्वीट के अनुसार कतर के व्यापारिक समुदाय को आमंत्रित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत के 80 करोड़ युवा उसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। बुनियादी ढांचा विस्तार तथा उन्नयन तथा विनिर्माण मेरी अन्य प्राथमिकताएं हैं।
 
मोदी ने दोनों देशों के बीच व्यापार को बढावा देन में कतर के अमीर शेखा तमीम बिन हमाद थानी की भूमिका की सराहना की। दोनों देशों में द्विपक्षीय व्यापार 2014-15 में 15.67 अरब डॉलर रहा जिसमें भारत का निर्यात लगभग एक अरब डॉलर था।
 
उल्लेखनीय है कि मोदी पांच देशों की यात्रा पर हैं। वे कल अफगानिस्तान से यहां आए। इस यात्रा के दौरान मोदी का स्विटजरलैंड, अमेरिका तथा मैक्सिको जाने का भी कार्य्रकम है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
राहुल को अब कांग्रेस की कमान संभाल लेनी चाहिए : जयराम रमेश