मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 5 जून 2016 (16:23 IST)

राहुल को अब कांग्रेस की कमान संभाल लेनी चाहिए : जयराम रमेश

राहुल को अब कांग्रेस की कमान संभाल लेनी चाहिए : जयराम रमेश - Rahul Gandhi
नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी वस्तुत: कांग्रेस अध्यक्ष हैं, लेकिन उन्हें वास्तविक अध्यक्ष बनना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर बनने का इंतजार किए बगैर पार्टी को सियासी जंग के लिए तैयार करना चाहिए।
 
रमेश ने यह भी कहा कि वक्त का तकाजा है कि बदलते भारत के हिसाब से कांग्रेस भी बदले, क्योंकि हमारी संचार रणनीति बहुत प्रभावी नहीं है और लगातार चुनावी हार की पृष्ठभूमि में हमें समाज के विभिन्न हिस्सों तक आक्रामक पहुंच बनाने की जरूरत है।
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बातचीत में 'कांग्रेस-मुक्त भारत' के मोदी के लगातार आह्वानों की तरफ वस्तुत: इशारा करते हुए कहा कि चुनौतियां बहुत ही भारी हैं, लेकिन मायूसी के लिए कोई जगह नहीं है। जो कांग्रेस को खारिज कर रहे हैं, वे वक्त से पहले मर्सिया पढ़ रहे हैं।
 
राहुल गांधी को नेतृत्व सौंपने की जोरदार वकालत करते हुए रमेश ने कहा कि ऊहापोह में रहने से कोई फायदा नहीं होता। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी कांग्रेस जिन चुनौतियों का सामना कर रही है, ये उस समय जैसी ही हैं, जब मार्च 1988 में सोनिया गांधी ने पार्टी की कमान संभाली थी।
 
रमेश ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के पास पार्टी के सांगठनिक पुनर्गठन के लिए ढेर सारे विचार हैं और मुझे उम्मीद है कि वे बहुत जल्द (पार्टी अध्यक्ष की) यह जगह पा लेंगे। वे वस्तुत: हैं, लेकिन उन्हें वास्तविक बनना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'कैल्कुलेटर' ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं आतंकी