शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rupa Ganguly
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जुलाई 2017 (15:11 IST)

बाल तस्करी मामला : भाजपा सांसद रूपा गांगुली के घर पहुंची सीआईडी

बाल तस्करी मामला : भाजपा सांसद रूपा गांगुली के घर पहुंची सीआईडी - Rupa Ganguly
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सीआईडी जलपाईगुड़ी बाल तस्करी मामले के संबंध में पूछताछ के लिए शनिवार को यहां भाजपा की राज्यसभा सदस्य रूपा गांगुली के घर पहुंची।
 
सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एजेंसी के अधिकारियों का एक दल भाजपा की महिला इकाई की पूर्व महासचिव जूही चौधरी से कथित मुलाकात पर पूछताछ के लिए गांगुली के दक्षिण कोलकाता स्थित घर गया। जूही इस मामले में आरोपी है और जेल में है।
 
सीआईडी ने इस साल बाल तस्करी के एक गिरोह का पर्दाफाश किया था, जो गोद लेने के अवैध सौदों के जरिए शिशुओं और बच्चों को कथित रूप से बेचता था। कुछ विदेशियों को भी बच्चे बेचे जाते थे।
 
अधिकारी ने कहा कि हम जूही चौधरी से उनके संबंधों के बारे में उनसे पूछताछ करेंगे। हमें कुछ और सवालों के जवाब भी चाहिए। राज्य सीआईडी ने इसी मामले में पूछताछ के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तथा 2 अन्य नेताओं को भी समन भेजा था।
 
सीआईडी ने गोद लेने के बच्चों की तस्करी के आरोपों के तहत दार्जीलिंग में एक बाल सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख और बाल कल्याण समिति के एक सदस्य समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तारियां जलपाईगुड़ी शहर में बिमला शिशुगृह में बच्चे को गोद देने के नाम पर तस्करी करने वाले गिरोह की जांच के बढ़ते दायरे का हिस्सा हैं।
 
भाजपा की महिला इकाई की बर्खास्त की गई नेता जूही चौधरी और बाल गृह की वरिष्ठ अधिकारी सोनाली मंडल, गृह की अध्यक्ष चंदना चक्रवर्ती और उसके भाई मानस भौमिक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन पर इन झूठे दावों के आधार पर विदेशियों को 1 से 14 साल के करीब 17 बच्चों को बेचने का आरोप है कि इन बच्चों को जरूरतमंद लोगों को जांच-परख और नियम-कायदों का पालने करने के बाद कानूनी तौर पर गोद लेने के लिए सौंपा गया है।
 
सीआईडी ने गत वर्ष नवंबर में उत्तर 24 परगना जिले के बदुरिया इलाके, कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में बेहाला तथा दक्षिण बंगाल के कुछ अन्य हिस्सों में बाल गृहों तथा नर्सिंग होम्स पर छापेमारी के दौरान बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वैश्विक संकेतों से चांदी में तेजी, सोना स्थिर