• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rs 1.12 crore bid for Scooty's VIP number in Himachal Pradesh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (17:04 IST)

हिमाचल में स्कूटी के VIP नंबर के लिए 1.12 करोड़ रुपए की बोली

हिमाचल में स्कूटी के VIP नंबर के लिए 1.12 करोड़ रुपए की बोली - Rs 1.12 crore bid for Scooty's VIP number in Himachal Pradesh
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक चौंकाने वाले मामले में कोटखाई में एक स्कूटी का वीआईपी नंबर लेने के लिए 1.12 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई। मामला शिमला जिले के तहत कोटखाई का है। पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण को एक स्कूटी के विशिष्ट पंजीकरण संख्या (एचपी 99-9999) के लिए 1.12 करोड़ रुपए की ऑनलाइन बोली प्राप्त हुई है।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बोली के लिए आरक्षित मूल्य 1000 रुपए था और विशिष्ट पंजीकरण नंबर के लिए 26 लोग बोली लगा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि अब तक सर्वाधिक ऑनलाइन बोली 1,12,15,500 की प्राप्त हुई है। इस नंबर के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया शुक्रवार को थम जाएगी।

सबसे ऊंची बोली लगाने वाले का विवरण अभी ज्ञात नहीं है और यदि वह पैसे जमा नहीं करता है तो नंबर दूसरे बोली लगाने वाले के पास चला जाएगा। अधिकारियों ने हालांकि प्रतियोगियों को बाहर करने के लिए बोली लगाने वाले पर दबाव की रणनीति से इनकार नहीं किया और कहा कि बोली लगाने का पैसा जमा नहीं होने की स्थिति में जुर्माना लगाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि हम ऐसी स्थिति को रोकने के लिए बोली लगाते समय उस रकम का 30 प्रतिशत जमा करने के लिए एक खंड जोड़ने पर भी विचार कर रहे हैं और पूरी राशि जमा नहीं करने की स्थिति में उसे जब्त कर लिया जाएगा। एक स्कूटी की कीमत आमतौर पर 70 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपए के बीच होती है। पहाड़ी राज्य के कुछ हिस्सों में यह काफी उपयोगी वाहन माना जाता है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
कमजोर रुख से सेंसेक्स 317 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 18000 से नीचे