गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gautam Adani and transporters stand firm in Himachal
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (23:22 IST)

हिमाचल में अडानी व ट्रांसपोर्टरों में ठनी, मांगें नहीं मानने पर सीमेंट प्लांट बंद करने की दी चेतावनी

हिमाचल में अडानी व ट्रांसपोर्टरों में ठनी, मांगें नहीं मानने पर सीमेंट प्लांट बंद करने की दी चेतावनी - Gautam Adani and transporters stand firm in Himachal
शिमला। हिमाचल प्रदेश में चल रहा सीमेंट विवाद सुलझता नजर नहीं आ रहा है। ट्रांसपोर्टरों और अडानी समूह प्रबंधन के साथ कई दौर की बैठकों के बावजूद रेट पर सहमति नहीं बन पाई है। सरकार के साथ अडानी समूह के सीईओ और ट्रक ऑपरेटरों की बैठक आयोजित की गई लेकिन बैठक में मालभाड़े पर सहमति नहीं बन पाई है।
 
बैठक के बाद उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार की कंपनी प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटर्स के साथ मीटिंग हुई है। मुख्यमंत्री की कंपनी से मीटिंग हुई है। अडानी कंपनी के सीईओ हिमाचल आए हैं। दोनो पार्टियों से चर्चा हुई, लेकिन बैठक बेनतीजा रही। प्रबंधन ने रेट 10 रुपए से कम बताए हैं।
 
बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। सरकार मध्यस्थ के रूप में काम कर रही हैं। ट्रक ऑपरेटर के हित देखना सरकार की जिम्मेदारी है। सीमेंट कंपनियों के बंद होने से सरकार को प्रतिदिन 2 करोड़ का नुकसान हो रहा है। सरकार इस विवाद को हल करने की कोशिश कर रही है।
 
ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि अडानी अपनी मनमानी कर रहे हैं। वैसे तो 13 रुपए 20 पैसे के हिसाब से प्रति किलोमीटर रेट होना चाहिए लेकिन सरकार की मध्यस्थता के बाद ट्रांसपोर्ट 10.70 रुपए प्रति किलोमीटर की दर पर मान गए थे।
 
उधर अब अडानी समूह इससे भी कम 8.30 से 10 रुपए देने पर की बात कर रहा है। ट्रांसपोर्टरों कहना है कि यदि 6 महीने भी ट्रक खड़े करने पड़े तो वे उसके लिए भी तैयार हैं। अडानी जब तक मांगें नहीं मानते हैं, सीमेंट प्लांट नहीं चलने दिए जाएंगे।(वार्ता)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ADR Report : BJP को 2021-22 में 614 करोड़ रुपए, कांग्रेस को महज इतने करोड़ मिला चंदा- एडीआर रिपोर्ट