RPI ladies wing object to Sunny Leone's condom ads
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 12 मार्च 2018 (16:41 IST)
सनी लियोन के कंडोम विज्ञापन पर बवाल
मुंबई। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) की महिला शाखा ने टेलीविजन पर अदाकारा सनी लियोनी के कंडोम का एक विज्ञापन करने का विरोध करते हुए कहा कि इसमें उनकी भाव-भंगिमा आपत्तिजनक है।
आरपीआई की महिला शाखा की राष्ट्रीय सचिव शीला गंगुर्दे ने एक बयान में कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को सूचना-प्रसारण मंत्रालय के समक्ष उठाया है।
उन्होंने कहा कि इस विज्ञापन में अदाकारा की भाव-भंगिमा आपत्तिजनक है और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने कदम नहीं उठाया तो आरपीआई राज्य महिला आयोग के पास जाएगी। (भाषा)