शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rebel group, Goa, RSS, BJP
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 सितम्बर 2016 (17:11 IST)

बागी समूह के सम्मेलन का नहीं होगा कोई असर : भाजपा

Regional News
पणजी। गोवा में आरएसएस के बागी धड़े के महत्वपूर्ण सम्मेलन से एक दिन पहले सत्ताधारी भाजपा ने कहा है कि इस सम्मेलन का राज्य में संघ की गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
 
गोवा में भाजपा प्रमुख विनय तेंदुलकर ने बताया कि आरएसएस में धड़े जैसा कुछ नहीं है। स्वयंसेवक कभी भी सीधे तौर पर राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होते तथा (आरएसएस बागियों से समर्थन प्राप्त) भारतीय भाषा सुरक्षा मंच का कोई असर नहीं होगा, क्योंकि यह गोवा फॉरवर्ड या किसी अन्य क्षेत्रीय संगठन जैसा एक और दल होगा।
 
तेंदुलकर ने कहा कि आरएसएस स्वयंसेवी हमेशा भाजपा से जुड़े रहे हैं। आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ता हमेशा एकसाथ हैं और उन्होंने अतीत में भी एकसाथ काम किया है और भविष्य में भी वे ऐसा ही करेंगे और एक संघ कार्यकर्ता कभी भी भाजपा-विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं होगा।
 
आरएसएस के बागी नेताओं ने अपने भविष्य के कदम पर फैसला करने के लिए बैंबोलिम में सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की है। इसके बाद से आरएसएस के बागी नेताओं और स्थानीय भाजपा नेताओं के बीच की दरार बढ़ती जा रही है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
आंध्रप्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं : नरेन्द्र मोदी