शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Andhra Pradesh, BJP
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 सितम्बर 2016 (17:19 IST)

आंध्रप्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं : नरेन्द्र मोदी

आंध्रप्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं : नरेन्द्र मोदी - Narendra Modi, Andhra Pradesh, BJP
नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश के लिए विशेष दर्जे की पुरजोर मांग के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि राज्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं। राज्य को 2 दिन पहले विशेष आर्थिक पैकेज प्रदान किया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने उस समय यह बात कही, जब प्रदेश से भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की और विशेष पैकेज की घोषणा के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।
 
आंध्रप्रदेश के लिए केंद्र के आर्थिक पैकेज में पोलावरम सिंचाई परियोजनाओं का पूरा वित्त पोषण, कर छूट और विशेष सहायता समेत अन्य चीजें शामिल हैं, हालांकि केंद्र ने आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया है जिसकी विपक्षी दल मांग कर रहे हैं।
 
सूत्रों के अनुसार बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्रप्रदेश में विकास के अपार अवसर हैं और उन्हें राज्य के विकास के लिए काम करना चाहिए, हालांकि वाईएसआर कांग्रेस समेत विपक्षी दल आर्थिक पैकेज से संतुष्ट नहीं है और विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं।
 
राज्य विधानसभा का मानसून सत्र 8 सितंबर को शुरू हुआ और तब से सदन में इस मुद्दे पर हंगामा हो रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मिली कैंसर को दूर भगाने वाली जड़ी-बूटी