गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rape accused burnt alive in Jharkhand, one dead
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जून 2022 (17:26 IST)

झारखंड में दुष्कर्म के आरोपियों को जिंदा जलाया, एक की मौत

झारखंड में दुष्कर्म के आरोपियों को जिंदा जलाया, एक की मौत - Rape accused burnt alive in Jharkhand, one dead
गुमला (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 90 किलोमीटर दूर गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित बसुआ गांव में बुधवार रात क्रुद्ध ग्रामीणों ने एक युवती के साथ बलात्कार के आरोपियों (सुनील उरांव व आशीष उरांव) को उनकी बाइक सहित कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरा मौत से संघर्ष कर रहा है।

गुमला के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दो युवकों ने कथित तौर पर एक 18 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार किया, जिसकी सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने दोनों आरोपी युवकों को रात में धर दबोचा।

एसपी ने बताया कि ग्रामीण आरोपी युवकों को उनके मोटरसाइकल समेत पीड़िता के गांव लेकर आए और वहां मोटरसाइकल समेत दोनों को जिंदा आग के हवाले कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को वहां से किसी तरह निकाला और उन्हें तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पीड़िता को भी चिकित्सिकीय जांच के लिए अस्पताल भेजा।

उन्होंने बताया कि बाद में हालत बिगड़ने पर दोनों आरोपियों को बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया, जहां सुनील उरांव की आज मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दूसरा आरोपी आशीष उरांव भी बुरी तरह जख्मी है और जीवन एवं मौत के बीच झूल रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़िता और दोनों आरोपी बसुआ गांव के ही रहने वाले हैं।

पुलिस ने कहा कि जिन ग्रामीणों ने आरोपी युवकों के साथ मारपीट की और उन्हें जलाने का प्रयास किया है, उनके विरुद्ध भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि किसी भी व्यक्ति को क़ानून अपने हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है । उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है और ग्रामीणों के साथ बातचीत कर उत्पन्न तनाव को समाप्त करने का प्रयास कर रही है।(भाषा)
File photo
ये भी पढ़ें
Pakistan : कराची में मंदिर पर फिर हमला, हनुमानजी की मूर्ति को पहुंचाया नुकसान, दहशत में हिन्दू समुदाय, देखें वीडियो