गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rameshwaram cafe blast accused brought to Bengaluru
Last Updated : शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (12:16 IST)

rameshwaram cafe blast case: गिरफ्तार 2 संदिग्धों को रिमांड पर बेंगलुरु लाया गया

शाजिब और ताहा ने रची थी साजिश

rameshwaram cafe blast case: गिरफ्तार 2 संदिग्धों को रिमांड पर बेंगलुरु लाया गया - Rameshwaram cafe blast accused brought to Bengaluru
rameshwaram cafe blast case: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट (Rameshwaram cafe blast) के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा कोलकाता से गिरफ्तार किए गए 2 मुख्य आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड (transit remand) पर यहां लाया गया है। बेंगलुरु में पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। दोनों आरोपियों को नियमित चिकित्सा जांच के लिए ले जाया जाएगा जिसके बाद उन्हें यहां स्थित एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा।

 
आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा था : कोलकाता की एक अदालत ने विस्फोट मामले में दोनों आरोपियों को शुक्रवार को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा था और एनआईए को उन्हें कर्नाटक की राजधानी लाने की अनुमति दी थी। एनआई ने आरोपियों मुसव्विर हुसैन शाजिब और ए मथीन अहमद ताहा को यहां रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को हुए विस्फोट में उनकी कथित भूमिका के लिए कोलकाता से गिरफ्तार किया था। इस विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए थे।

 
शाजिब और ताहा ने रची साजिश : एनआईए के अनुसार शाजिब ने कैफे में विस्फोटक रखा था और ताहा विस्फोट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का मुख्य साजिशकर्ता है। एनआईए ने पिछले महीने इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में मददगार साबित होने वाली सूचना देने वाले को 10-10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। बेंगलुरु में ब्रुकफील्ड के आईटीपीएल रोड स्थित कैफे में 1 मार्च को विस्फोट हुआ था और 3 मार्च को एनआईए ने इस मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने टॉप गेमर्स से किए सवाल, कई गेम्स में आजमाया हाथ