शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ramdas Athawale's warning to Shiv Sena
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जून 2022 (16:31 IST)

आठवले ने कहा, महाराष्ट्र सरकार अल्पमत में, बागी विधायकों को धमकी न दें शिवसैनिक

आठवले ने कहा, महाराष्ट्र सरकार अल्पमत में, बागी विधायकों को धमकी न दें शिवसैनिक - Ramdas Athawale's warning to Shiv Sena
मुंबई। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन सरकार अब विधानसभा में अल्पमत में है, क्योंकि शिवसेना के दो-तिहाई विधायक बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ चले गए हैं।
 
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने के बाद आठवले ने कहा कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के पास दो तिहाई से अधिक विधायकों का समर्थन है जिसके बाद एमवीए सरकार अल्पमत में आ गई है। फडणवीस ने मुझे बताया कि इस घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने न तो इस विद्रोह की शुरुआत की है और न ही समर्थन दिया है। भाजपा इंतजार करने की मुद्रा में है।
 
उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं को बागी विधायकों को धमकी नहीं देनी चाहिए। आठवले ने कहा कि अगर शिवसेना के कार्यकर्ता दादागिरी करेंगे तो हम भी उसी तरीके से प्रतिक्रिया देने में सक्षम हैं। आरपीआई (ए) के अध्यक्ष ने कहा कि 20 जून को महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव होने के बाद बगावत करने वाले शिंदे के प्रति उनके मन में सहानुभूति है।
ये भी पढ़ें
कौन है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला और हैंडसम पुरुष? वैज्ञानिकों ने ऐसे लगाया पता