1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shivsena workers attack Tanaji Sawnat office
Written By
पुनः संशोधित शनिवार, 25 जून 2022 (15:27 IST)

बागी नेता तानाजी सावंत के दफ्तर पर शिवसैनिकों का हमला

पुणे। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी के बागी विधायक तानाजी सावंत के एक कार्यालय में तोड़फोड़ की, जो इस समय एकनाथ शिंदे गुट के हिस्से के रूप में गुवाहाटी में हैं।
 
कार्यकर्ताओं का एक समूह आज सुबह कटराज इलाके में स्थित भैरवनाथ शुगर वर्क्स के कार्यालय में घुस गया और सावंत के कार्यालय को क्षतिग्रस्त कर दिया।
 
शिवसेना पार्षद विशाल धनवाड़े ने कहा कि सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ तो बस एक शुरुआत है। हर गद्दार (बागी विधायक) के कार्यालय को आने वाले दिनों में तोड़ दिया जाएगा। सावंत उस्मानाबाद जिले के परांदा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
 
शिवसेना के ज्यादातर विधायक शिंदे के समर्थन में आ गए हैं और गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं, जिससे उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी सरकार संकट में आ गई है।
ये भी पढ़ें
शिवसेना की बैठक में 3 प्रस्ताव पास, बाला साहेब के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा एकनाथ शिंदे गुट (Live Updates)