NHM में 3 से 5 वर्ष सेवा वाले अनुबंधित कर्मियों को एकबारगी बोनस देगी राजस्थान सरकार
जयपुर। राजस्थान सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में 3 से 5 साल की सेवा पूरी करने वाले अनुबंधित कर्मियों को एकबारगी बोनस देगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने मिशन (एनएचएम) में 31 मार्च, 2021 को 3 से 5 वर्ष की सेवाएं पूरी करने वाले अनुबंधित कर्मियों को एकबारगी लॉयल्टी, बोनस तथा अनुभव आधारित बोनस दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह लाभ एनएचएम के उन अनुबंधित कर्मियों को देय नहीं होगा, जो 31 मार्च, 2017 की पात्रता के आधार पर पहले ही यह लाभ ले चुके हैं।
इसके तहत 31 मार्च, 2021 को 3 वर्ष की सेवाएं पूर्ण करने वाले एनएचएम के अनुबंधित कर्मियों को 10 प्रतिशत की दर से तथा इस तिथि को 5 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मियों को 15 प्रतिशत की दर से 1 अप्रैल, 2021 से एकबारगी लॉयल्टी बोनस अथवा अनुभव आधारित बोनस का लाभ दिया जाएगा।
प्रस्ताव के अनुसार पूर्व में 31 मार्च, 2017 की पात्रता के आधार पर जिन अनुबंधित कर्मियों को 3 वर्ष के अनुभव पर 10 प्रतिशत की दर से बोनस का भुगतान कर दिया गया था, उनकी यदि 5 वर्ष की सेवा 31 मार्च, 2017 के बाद पूर्ण हो गई है तो उन्हें भी 5 प्रतिशत की अंतर राशि का भुगतान किया जाएगा। इस प्रस्ताव के क्रियान्वयन पर 987.62 लाख रुपए का वित्तीय भार वहन किया जाएगा।(भाषा)