• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Punishment to 5 police men for Whatsapp chatting
Written By
Last Modified: रविवार, 10 नवंबर 2019 (15:02 IST)

महंगी पड़ी ड्यूटी के दौरान Whatsapp पर चैटिंग, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

महंगी पड़ी ड्यूटी के दौरान Whatsapp पर चैटिंग, 5 पुलिसकर्मी निलंबित - Punishment to 5 police men for Whatsapp chatting
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में Whatsapp पर चैटिंग करना 5 पुलिसकर्मियों को खासा महंगा पड़ गया। शहर के संवेदनशील इलाके में शनिवार को सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों में से 5 को वाट्सऐप पर चैटिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
 
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सिंह ने रविवार को बताया कि सुरक्षा में 5 पांच पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान वाट्सऐप पर चैटिंग करने के आरोप में निलंबित किया गया है। इन पुलिसकर्मियों को शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था।
 
एसपी ने संवेदनशील इलाकों में औचक निरीक्षक के दौरान इन पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर व्यस्त देखा था। अयोध्या मामले में शनिवार को उच्चतम न्यायालय के निर्णय के मद्देनजर शहर में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं।
 
सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में 2,500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं तथा लगभग 25 अस्थायी पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। इसके अलावा पुलिस पूरे शहर में चौकसी गश्त कर रही है। 
 
ये भी पढ़ें
मातोश्री के बाहर लगे पोस्टर, क्या उद्धव होंगे महाराष्‍ट्र के सीएम