बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. WhatsApp snoop case : Mamata Banerjee Claims her phone being tapped
Written By
Last Modified: रविवार, 3 नवंबर 2019 (08:48 IST)

ममता का दावा, मेरा फोन भी टैप किया जा रहा था

WhatsApp snoop case
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वाट्सएप द्वारा इजराइली स्पाइवेयर पेगासस के जरिए जासूसी किए जाने की बात स्वीकार किए जाने की केंद्र को जांच करनी चाहिए। उन्होंने एक बार फिर यह आरोप लगाया कि उनका फोन केंद्र सरकार द्वारा नियमित रूप से टैप किया जा रहा था।
 
उन्होंने जासूसी विवाद में केंद्र सरकार की भूमिका की आलोचना की और आरोप लगाया कि वह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा उल्लंघन से पूरी तरह से अवगत थी। ममता ने इस मुद्दे को ‘बहुत गंभीर’ बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले की जांच कराने का अनुरोध किया।
 
उन्होंने कहा कि मेरा फोन टैप किया गया है, मुझे पता है कि क्योंकि मुझे जानकारी है और मेरे पास सबूत हैं। सरकार यह जानती है क्योंकि वही यह करा रही है। यह केंद्र सरकार और 2-3 राज्य सरकारों के इशारे पर हो रहा है। मैं राज्यों का नाम नहीं लूंगी लेकिन एक राज्य भाजपा शासित है।
 
ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी बोलने की स्वतंत्रता कहां है? हम किस आजादी में जी रहे हैं कि आज हम स्वतंत्र रूप से फोन पर बात भी नहीं कर सकते। अब कुछ भी सुरक्षित नहीं है, व्हाट्सएप भी नहीं।
 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में सियासी बवाल पर औवेसी का सवाल- क्या 50-50 कोई नया बिस्किट है...