• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. भारत-पाकिस्तान तनाव
  3. भारत पाकिस्तान तनाव न्यूज
  4. No Option Other Than Full-Blown War Says Pakistans Defence Minister khawaja asif
Last Modified: इस्लामाबाद , शनिवार, 10 मई 2025 (00:20 IST)

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोले- युद्ध के अलावा विकल्प नहीं, लोकेशन जानने के लिए हुआ ड्रोन हमला

pakistan
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उसके पास युद्ध के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। साथ ही आसिफ ने गीदड़भभकी देते हुए भारत को जवाब देने की बात भी कही है। आसिफ ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमारे पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है। हमें उन्हें उसी तरह से जवाब देना होगा।  
 
कल के बयान पर उड़ा था मजाक
आसिफ ने उन्होंने अजीबोगरीब तर्क देते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने जानबूझकर भारत के ड्रोनों को नहीं रोका, ताकि सैन्य संपत्तियों के सटीक जगह का खुलासा न हो। ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि 'कल का जो ड्रोन हमला हुआ, वह बेसिकली हमारी लोकेशन को जानने के लिए किया गया था। इसीलिए उन्हें रोका नहीं किया गया, ताकि हमारी लोकेशन लीक न हों।  पाकिस्तानी मंत्री के इस बयान के बाद उन्हीं के देश में उनका खूब मजाक उड़ा।
शुक्रवार की रात को भी पाकिस्तान ने अचानक भारत के 26 जगहों पर ड्रोन हमले किए। एयर डिफेंस सिस्टम ने मुस्तैदी से काम करते हुए ड्रोन को मार गिराया। हालांकि, पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार ड्रोन की चपेट में आ गया, जिससे आग लग गई। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं।  इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
India-Pakistan War : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच व्हाइट हाउस का बयान, दोनों देशों से क्या चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप