• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Whatsapp account of actor hacked
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 नवंबर 2019 (14:07 IST)

अभिनेता का Whatsapp अकाउंट हैक, दोस्तों को किए आपत्तिजनक कॉल

Whatsapp
मुंबई। अभिनेता संचय गोस्वामी ने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका व्हाट्सऐप अकाउंट हैक करने और उनके दोस्तों एवं सहयोगियों को आपत्तिजनक वीडियो कॉल किए जाने की मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
 
पुलिस के अनुसार, गोस्वामी की शिकायत के आधार पर गोरेगांव पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 509 और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के प्रावधानों के तहत मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज की।
 
कुछ फिल्मों एवं टेलीविजन सीरियलों में काम कर चुके गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि किसी व्यक्ति ने उनके व्हाट्सऐप अकाउंट तक अनाधिकृत पहुंच हासिल कर उसे एक बिजनेस अकाउंट में तब्दील कर दिया। 
ये भी पढ़ें
ना'पाक' हरकत, करतारपुर वीडियो में दिखे खालिस्तानी उग्रवादी