सेहत बनाने के लिए पिया लौकी का जूस, पीते ही शरीर में फैला जहर, ब्रेन हेमरेज से महिला की मौत..
क्या आपको पता है कि यह लौकी जानलेवा हो सकती है। पुणे में इसी लौकी ने एक महिला की जान ले ली है। जानकारी के अनुसार पुणे की 41 वर्षीय महिला इंजीनियर की लौकी का जूस पीने से मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना 12 जून की है। इस महिला को कोई बीमारी नहीं थी। सेहत बनाने के लिए उसने जॉगिंग और लौकी का जूस पीना शुरू किया था। जूस पीने के कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
कार से ऑफिस जाने को निकली महिला को लगातार उल्टी-दस्त के चलते अस्पताल ले जाया गया जहां अगले दो दिन उसकी हालत और बिगड़ती गई जिसके बाद 16 जून को उसने दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों के अनुसार महिला को लौकी के जूस से ब्रेन हैमरेज हो गया था जिसके चलते उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार यह पहला मामला नहीं है जब लौकी का जूस पीने से किसी की मौत हुई हो। 2011 में 'इंडियन कौसिंल ऑफ मेडिकल रिसर्च' की एक एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट के बाद लोगों से अपील की थी कि लौकी के ऐसे जूस को पीने से बचें, जिसका स्वाद कड़वा या कसैला हो चुका हो। जूस का स्वाद कसैला हो तो उस में जहलीते तत्व पनप सकते हैं जो सेहत पर बुरा असर डालते हैं।