गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pokleen Machine, Poklane Machine Driver
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 मई 2018 (09:19 IST)

पोकलेन के आगे के हिस्से में बैठा बच्चा, ड्राइवर ने इंजन चालू कर ऊपर उठा दिया

पोकलेन के आगे के हिस्से में बैठा बच्चा, ड्राइवर ने इंजन चालू कर ऊपर उठा दिया - Pokleen Machine, Poklane Machine Driver
सांकेतिक फोटो

पुणे। पुणे में आठ साल के लड़के की जान पर उस वक्त बन आई जब वह एक पोकलेन मशीन के आगे के हिस्से में बैठा था और ड्राइवर ने इंजन चालू कर दिया तथा उसे ऊपर उठा दिया।

घटना का वीडियो वायरल हो गया जिसमें मशीन के आगे के हिस्से में बैठा लड़का उस समय ऊपर लटक गया जब ड्राइवर ने मशीन का इंजन चालू कर दिया। सार्थक लिम्बोने के पिता को घटना के बारे में तब पता चला जब उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर आई घटना की वीडियो देखी। वीडियो में लड़का डरा हुआ दिख रहा है जबकि पीछे कुछ बच्चे हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सार्थक के पिता संजय ने कहा, 'मैंने उससे घटना के बारे में पूछा। शुरुआत में वह डर गया लेकिन बाद में उसने मुझे घटना के बारे में बताया।' संजय ने बताया कि घटना गणेश पेठ इलाके में एक नाले के समीप रविवार को हुई जहां गाद निकालने का काम चल रहा था।

संजय ने फारसखाना पुलिस थाने के तहत आने वाली गणेश पेठ पुलिस चौकी में पोकलेन ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जब फारसखाना पुलिस थाने के अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सोमवार देर रात तक ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।
ये भी पढ़ें
आरपीएफ में 9000 से ज्यादा नौकरियां, रेलवे ने मंगाए आवेदन