मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. क्राइम
  4. murder of parents
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 23 मई 2018 (07:36 IST)

फेसबुक फ्रेंड से शादी करना चाहता था, मना करने पर की माता-पिता की हत्या

फेसबुक फ्रेंड से शादी करना चाहता था, मना करने पर की माता-पिता की हत्या - murder of parents
नई दिल्ली। दक्षिणपूर्वी दिल्ली के जामिया नगर में 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने फेसबुक पर दोस्त बनी एक महिला से शादी करने की अनुमति ना देने पर अपने माता-पिता की हत्या कर दी। 
 
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अपने माता-पिता की इकलौती संतान अब्दुल रहमान ने उनकी संपत्ति पर कब्जा पाने के लिए हत्या कर दी। उसका कानपुर की एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वे दोनों दो साल पहले फेसबुक पर दोस्त बने थे।
 
रहमान की पहली शादी टूट चुकी है। बाद में उसकी दोस्ती कानपुर की एक महिला के साथ हो गई। वर्ष 2017 में उसने अपने माता-पिता की मर्जी से एक अन्य महिला से शादी की। 
 
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि हालांकि उसका विवाहेत्तर संबंध चलता रहा। वह फेसबुक पर बनी अपनी दोस्त से मिलता रहता था और उसने उससे शादी करने का वादा भी किया था।
 
रहमान ने अपने माता-पिता से कहा कि वह अपनी दोस्त से शादी करना चाहता लेकिन उन्होंने इस पर आपत्ति जताई।
 
आरोपी एक कॉल सेंटर में नौकरी करता था लेकिन नशे की लत के कारण उसकी नौकरी चली गई। उसने दो साथियों के साथ अपने माता - पिता की हत्या करने की साजिश रची और तीनों ने तब उनकी हत्या की जब वे सो रहे थे। 
 
डीसीपी ने बताया कि मकान की पहली मंजिल पर 28 अप्रैल को शव मिले। एम्स में पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि गला घोटने के कारण मौत हुई। मामला दर्ज कर लिया गया है। 
 
उन्होंने बताया कि 21 मई को पूछताछ के दौरान रहमान ने अपने माता-पिता की हत्या की बात कबूल कर ली। उसके और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ब्रह्मोस का लगातार दूसरे दिन सफल परीक्षण, 5 साल बढ़ी मियाद